Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals by 6 wicket. In this match Kolkata won the toss and decided to bowl first. Rajasthan Royals scores142 runs in 19 overs and gives target of 143 runs to KKR . Kolkata Knight Riders reach to the target easily in 18 overs and achieved a fantastic win by 6 wickets.
आईपीएल 2018 के अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अहम मैच में आमने-सामने थीं। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 19 ओवर में 142 रन पर सिमट गई और अब कोलकाता के सामने 143 रन का लक्ष्य है। जवाब में उतरी कोलकाता की टीम ने लक्ष्य को 4 विकेट खोते हुए 18 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।